शिक्षा विभाग ने प्रवक्ता स्कूल न्यू के पद पर पदोन्नत किए 48 टीजीटी, तबादला आदेश भी जारी
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 07:34 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग ने 48 टीजीटी को प्रवक्ता स्कूल न्यू के पद पर पदोन्नति दी है। इसके साथ ही इन शिक्षकों को दूसरे स्टेशनों पर स्थानांतरित भी किया गया है। इन शिक्षकों को 11वीं, 12वीं कक्षा के अलावा 9वीं और 10वीं कक्षाओं को भी पढ़ाना होगा। विभाग ने 27 अक्तूबर तक शिक्षकों को नए स्टेशन पर ज्वाइन करने का समय दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत कविता को जिला सिरमौर के जीएसएसएस बोहलियां, पार्वती को मंडी के जीएसएसएस भराड़ी, शीला देवी को बिलासपुर के मजारी, नीलम को ऊना के लोहारली, भारती को शिमला के बजरौलीपुल, सुरेंद्र को शिमला के बासाधार, सुनीता जसवाल को कांगड़ा के जीएसएसएस दुहक, इंद्र्रजीत सिंह को मंडी के जीएसएसएस गाड़ागुशैणी, राजू राम को मंडी के खूहां, सरिता को कांगड़ा के सरीमोलग, अंजना ठाकुर को मंडी के पौड़ाकोठी, कुलदीप सिंह को छाह का डोरा, सपना रानी को कांगड़ा के मिंजग्रां, जोगिंद्र सिंह को मंडी के चपलांदीधार, सुरेंद्र प्रकाश को बिलासपुर के नकरना, अभिलाषा को चम्बा के लिल्ह, संयोजिका को कांगड़ा के जीएसएसएस हौरीदेवी भेजा गया है।
इसी के साथ विभाग ने दिव्यांग कोटे में सुशील को चंबा के जीएसएसएस सिमनी, सपना देवी को मंडी के सेरी, उमेश सिंह को कांगड़ा के जीएसएसएस भदवार, डिंपल कुमारी को हमीरपुर के बड़सर, सविता को सिरमौर के त्रिलोकपुर, सुरेशमा को मंडी के कांधा, संजय को मंडी के निहरी, रितु को शिमला के मटाल, योगराज को कांगड़ा के बेरी, अवनीश कुमार को हमीरपुर के बजरौल, रेनू को कांगड़ा के भरमाड़, शशि किरण को हमीरपुर के भरथ्याण, एस.कुमारी को कांगड़ा के हरनौटा, अंजना कुमारी को बिलासपुर के बड्डू-ददोग, सुरेश कुमार को कांगड़ा के गगवाल, देश राज को देवीकोठी, मीना देवी को सोलन के बस्सी, राकेश को कांगड़ा के बसंतपुर, छतर सिंह को शिमला के दोफड़ा, राजेंद्र सिंह को बिलासपुर के सोहरी, ओमप्रकाश को सोलन के बलेरा, अर्चना डोगरा को कांगड़ा के लाहड़ू, मदन सिंह को बिलासपुरू के तरसूह, अरविंद को कांगड़ा के मसरूर, शिवानी को कांगड़ा के अवेरी, चेतराम को सोलन के लगड़ाघाट, प्रताप सिंह को शिमला के पाबन, अनिल कुमार को मंडी के तनेहार, रीना कुमारी को धर्मशाला ब्वायज स्कूल व चंपा ठाकुर को चंबा के मेल स्कूल में भेजा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here