HPPSC : असिस्टैंट प्रोफैसर संस्कृत व फिजिक्स के पर्सनैलिटी टैस्ट में उत्तीर्ण हुए 48 उम्मीदवार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 08:59 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) संस्कृत के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। यह पर्सनैलिटी टैस्ट 24 से 29 मार्च तक आयोजित हुए। इसमें 15 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में विपन कुमार, अमन शर्मा, मनोज कुमार, प्रियंका, दीपक कुमार, नवल किशोर, माला देवी, अजय शर्मा, कृष्ण मुरारी पांडे, रेणु, चंद्र प्रकाश, नीता राम, नरेश कुमार, सुख देव व गोविंद शर्मा शामिल हैं। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी है।

असिस्टैंट प्रोफैसर फिजिक्स के पर्सनैलिटी टैस्ट में 33 उम्मीदवार उत्तीर्ण
लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) फिजिक्स के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 33 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। यह पर्सनैलिटी टैस्ट बीते 20 से 29 मार्च तक आयोजित हुए। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में वीरेंद्र ठाकुर, नवीन कुमार, अंशुल कुमार शर्मा, शगुन नाग, रितिका रानी, शीतल धीमान, मनोज कुमार, ईश्वर दत्त, लीलावती, अरविंद कुमार, ईशांत कुमार, विवेक, पंकज, चुनी लाल, हेमेंद्र सिंह, शक्ति यादव, विशाल वर्मा, राहुल कुमार, देवेंद्र कुमार, रवि ठाकुर, ज्योतिका, वर्षा रानी, संसार चंद, ललित कुमार, ज्योति, बाना सिंह, नेहा कटोच, रजत राणा, अभिषेक आनंद, कुशमाक्षी, कंचन रानी, अभिषेक व नवनीत सिंह ठाकुर शामिल हैं। आयोग ने उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं।

मैरिट के आधार पर 7 उम्मीदवार उत्तीर्ण
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में फिजियोथैरेपिस्ट के पदों पर मैरिट के आधार पर 7 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट और इसके बाद दस्तावेजों की वैरीफिकेशन के बाद मैरिट जारी की गई। इसमें प्रवीण कुमार, आरुषी शर्मा, लखविंद्र मिन्हास, मनोज कुमार, सरिता देवी, अनामिका भंडारी, अंकुश शर्मा शामिल हैं। आयोग ने इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News