हिमाचल में कोरोना के 46 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 57 हजार के पार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 10:44 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला अब थमता नजर आ रहा है। मंगलवार को कोरोना से प्रदेश में कोई भी मौत नहीं हुई है जो राहत की बात है। हालांकि इस दौरान 46 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में सिरमौर के 16, शिमला के 11, कांगड़ा के 7, चम्बा के 4, कुल्लू, मंडी, सोलन व ऊना के 2-2 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं। प्रदेश में मंगलवार को जहां 46 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 81 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। 46 नए मामलों के आने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57,019 पहुंच गया है जबकि इस दौरान प्रदेश में 584 सक्रिय मामले हैं और 55,464 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर गए हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 955 मौतें हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News