हिमाचल में कोरोना के 41 नए मामले, जानिए कितने रह गए एक्टिव केस

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 11:28 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है। इस दौरान प्रदेश में आए मामलों में सिरमौर से 11, कांगड़ा व शिमला से 8-8, हमीरपुर से 4, चम्बा व मंडी से 3-3, ऊना व सोलन के 2-2 मामले शामिल हैं। प्रदेश में जहां 41 नए मामले सामने आए हैं वहीं 81 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 57168 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 521 एक्टिव हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक 961 लोगों की मौत हो चुकी है। 

3819 कर्मियों को लगाया कोरोना का टीका

प्रदेश में शुक्रवार को 3819 कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। हालांकि इस दौरान विभाग ने 5940 कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन इस दौरान 3819 कर्मी ही टीका लगाने स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे। इस दौरान बिलासपुर में 143, चम्बा में 359, हमीरपुर में 166, कांगड़ा में  637, किन्नौर में 84, कुल्लू में 150, लाहौल-स्पीति में 46, मंडी में 575, शिमला में 345, सिरमौर में 401, साेलन में 212 और ऊना में 701 कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान प्रदेश में 64.3 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News