40 लीटर कच्ची शराब लाहण बरामद
punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 11:14 AM (IST)

ज्वाली (ललित) : ज्वाली पुलिस ने फारियां में नाकाबंदी के दौरान संजीव कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी फारियां ज्वाली से 40 लीटर कच्ची शराब लाहण बरामद की है। डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी कि रेलवे स्टेशन जवाली से ढन मार्ग से स्कूटी आई तथा स्कूटी पर एक बोरी रखी हुई थी। बोरी को खोलकर चौक किया गया तो प्लास्टिक की कैनी के अंदर 40 लीटर कच्ची शराब लाहण बरामद हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संदर्भ में शराब को जब्त करके एक्साइज एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।