पांवटा साहिब में अवैध खनन में लगे 4 ट्रैक्टर सीज

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 06:05 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय) : उपमंडल में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों को सीज किया है। उक्त वाहनों को 84750 रुपए का जुर्माना किया गया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी की गोजर के पास नदी में अवैध खनन का कार्य चला हुआ है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के रेंजर बस्ती राम के नेतृत्व में बी.ओ. सचिन शर्मा व वनरक्षक बलबीर, मुद्दसिर व सचिन चैहान आदि ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नदी में कुछ ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगे पाए गए। इस पर वन विभाग की टीम ने 4 ट्रैक्टर सीज कर लिए हैं। वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों को सीज कर 84750 रुपए का जुर्माना किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News