पुलिस के हाथ लगी सफलता, 3 मामलों में चरस व चिट्टे के साथ 4 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 12:56 AM (IST)

कांगड़ा/इंदौरा/बैजनाथ (ब्यूरो/अजीज): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते 3 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने चरस व चिट्टे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में नगरोटा बगवां पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलां रेलवे फाटक के समीप एक व्यक्ति से सीआईए स्टाफ एवं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 614 ग्राम चरस बरामद की है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी गांव मस्सल में दुकान करता है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि उक्त करीब 38 वर्षीय व्यक्ति कार में चरस की खेप ले जा रहा था तथा पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। जैसे ही उक्त आरोपी मलां रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली। इस दौरान कार से 614 ग्राम चरस बरामद हुई। उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस गहनता से छानबीन करने में जुटी है। आरोपी बड़ोह क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।
इंदौरा में 20 ग्राम चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार
दूसरे मामले में पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को 20.82 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता इंदौरा-काठगढ़ मार्ग पर बैरियर चौक पर लगाए नाके के दौरान मिली। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि एएसआई संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक मोटरसाइकिल (पीबी 06एक्स-3825) सवार को रुकने का इशारा किया तो वह अचानक से यू -टर्न लेने लगा लेकिन उसकी मोटरसाइकिल बंद हो गई और वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया। इस दौरान वह अपनी जेब से एक पुड़िया निकालकर फैंकने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जांच करने पर उसमें से 20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सन्नी देओल (34) पुत्र जगीरा निवासी गांव व डाकघर चलवाड़ा, तहसील ज्वाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल व उससे बरामद चिट्टे को कब्जे में ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना इंदौरा में एनडीपीएसअधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है।
बैजनाथ के मझैरना में लुधियाना के 2 लोगों से चिट्टा बरामद
तीसरे मामले में बैजनाथ पुलिस ने दो व्यक्तियों से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक अजय कुमार पुत्र बलवंत निवासी अम्ब और लक्ष्य पठानिया पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी लुधियाना बैजनाथ के मझैरना गांव में किराए के मकान में रह रहे थे, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी लेने पर इन दोनों व्यक्तियों से 4.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया। डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल व थाना प्रभारी बैजनाथ सुरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना में दर्ज किया गया तथा पुलिस छानबीन कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here