सुंदरनगर में PO Cell के जवान सहित 4 कोरोना संक्रमित
punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 06:51 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर में वीरवार को 4 कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं। इनमें पीओ सैल मंडी टीम के एक सदस्य और सुकेत अस्पताल का सफाई कर्मी भी शामिल है। सीएमओ मंडी डाॅ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर उपमंडल में वीरवार शाम को आई रिपोर्ट में 4 कोरोना संक्रमिताें में सुंदरनगर के चरोखड़ी से 54 वर्षीय महिला, महादेव से 46 वर्षीय व्यक्ति, चांगर से 47 वर्षीय व्यक्ति सहित सुकेत अस्पताल से 43 वर्षीय सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार संक्रिमतों को होम आईसोलेशन पर रखा गया है।