हमीरपुर में 4 और कोरोना पॉजीटिव, हिमाचल में आज 17 नए केस

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 07:50 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में रविवार को भी कोरोना का कहर लगातार जारी है। रविवार को हमीरपुर जिला में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार 3 पुरुषों के साथ 1 महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें 40 वर्षीय व्यक्ति और 23 वर्षीय युवक गौतम बुद्ध नगर से आए थे, जिन्हें बकारटी में क्वारंटाइन किया गया था। इसके अलावा भोरंज के सासन, भरेड़ी का निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति और भोरंज के धमरोल गांव की 32 वर्षीय महिला दिल्ली से आए थे, जिन्हें भरेड़ी में क्वारंटाइन किया गया था। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी मिली है कि 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को जिला कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले रविवार के ही दिन सोलन में 4, कांगड़ा में 8 और कुल्लू में एक मामला सामने आ चुका है। वहीं हमीरपुर में सामने आए 4 मामलों को मिलाकर प्रदेश में आज कोरोना के  17 नए मामले अभी तक आए हैं। हमीरपुर जिला की बात करें तो अब यहां कोरोना के कुल मामले 111 और एक्टिव केस 82 हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा अब 330 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 212 हो गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News