नालागढ़ में पुरानी रंजिश के चलते 4 बदमाशों ने युवक पर चलाईं गोलियां, गंभीर हालत में PGI रैफर
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 10:12 PM (IST)

नालागढ़ (ब्यूरो): नालागढ़ में पंजाब निवासी 2 भाइयों की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि वीरवार शाम को फोर्ट रोड पर कंपनी के पास पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने गोलियां चला दीं। 2 गोलियां युवक की कमर व टांग पर लगी हैं तथा सिर व हाथ पर भी तेजधार हथियार से वार किया गया है। घायल युवक को नालागढ़ अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। यह युवक बाइक पर था और गाड़ी सवार 4 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास व आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है और क्षेत्र की सीमाओं को सील करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से एक हथौड़ा भी बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नंद लाल निवासी सेरी, तहसील नालागढ़ बाइक पर जा रहा था कि कार सवार 4 लोगों ने उस पर हमला कर दिया और गोलियां चला दीं, जिनमें से 2 गोलियां उसे लग गईं। बताया जा रहा है कि मौके पर एक महिला ने इस वारदात को देखकर चीख-पुकार की, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायल अवस्था में युवक को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
एसपी बद्दी मोहित चावला ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों के नाम पता चल चुके हैं और जून माह में इनका एक झगड़ा भी हुआ था और इनकी आपसी रंजिश थी। एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास व आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here