हिमाचल सरकार ने किए 4 IAS व 8 HAS अधिकारियों के तबादले, अब ये होंगे SDM डल्हौजी
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 12:24 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने देर रात 4 आईएएस व 8 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबदील किए गए आईएएस अधिकारियों में सचिव प्रशासनिक सुधार सी. पालरासू को सचिव सहकारिता का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह बिना पद के चल रहे हरबंस सिंह ब्रस्कोन को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान निवेदिता नेगी को एडीसी मंडी तथा अंडर ट्रांसफर चल रहे एमपी गुज्जर को एडीसी ऊना लगाया है।
अम्ब, डल्हौजी, संगड़ाह व ठियोग के एसडीएम बदले
तबदील किए गए एचएएस अधिकारियों में अतिरिक्त निदेशक मेडिकल काॅलेज हमीरपुर सुखदेव सिंह को एमडी एचपी बैकवर्ड क्लास फाइनांस एंड डिवैल्पमैंट कार्पोरेशन, एसडीएम अम्ब मदन कुमार को रजिस्ट्रार कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी, अंडर ट्रांसफर विवेक महाजन को एसडीएम अम्ब, एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन, एसडीएम संगड़ाह बिक्रम सिंह को संयुक्त सचिव जनजातीय विकास, अंडर ट्रांसफर अनिल कुमार को एसडीएम डल्हौजी, एसी टू डीसी नाहन मुकेश को एसडीएम ठियोग व पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कमल देव को सचिव एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन हमीरपुर के पद पर तैनाती दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here