सुल्तानपुर में घर में घुसा 4 फुट लंबा सांप, एक घंटे तक चला रैस्क्यू ऑप्रेशन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 02:44 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के सुल्तानपुर वार्ड में वन विभाग ने एक मकान से घुसे करीब 4 फुट सांप को रैस्क्यू किया है, जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग को मंगलवार दोपहर बाद तिलक कुमार के मकान में सांप के घुसने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सांप को पकडऩे में माहिर वन खंड अधिकारी सुनील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे के रैस्कयू के दौरान सांप को काबू में पाया गया। सांप को विभाग ने बाद में जंगल में छोड़ा गया जहां खाने और पानी पीने के लिए उपलब्ध हो सके।  वन विभाग के द्वारा पकड़ा गया सांप रैट स्नैक था जो जहरीला नहीं था, लेकिन फिर भी परिवार को सांप से काफी खतरा था।

सांप को पकडऩे में वन विभाग के अनुभवी वन खंड अधिकारी सुनील कुमार अब तक कई जहरीले सांपों को पकड़ चुके हैं। क्षेत्र में जहां कहीं भी सांप घुसने की सूचना मिलती है तो सांप पकडऩे के लिए हुक, स्टिक व बैग लेकर मौके पर पहुंच जाते हैं। जिसके बाद सांप को काबू में पाया जाता है। जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षित तरीके से  सांप को पकडऩे पर अब तक कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। वन विभाग की तरफ  से हाल ही में सांप को पकडऩे के लिए किट भी दी गई है। वन खंड अधिकारी सुनील कुमार ने रिकार्ड के अनुसार यह 210 वां सांप पकड़ा है। इससे पूर्व भी शिकायत के बाद घरों में सांप पकडऩे का कार्य कई बार कुश्लतापूर्वक किया जा चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News