मंडी के नेरचौक में कोरोना से 4 की मौत, 97 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 09:50 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बुधवार को 4 कोरोना संक्रमितों की  मौत हो गई। मंडी शहर की 72 वर्षीय महिला को 17 दिसम्बर को मैडीकल कालेज नेरचौक में भर्ती किया गया था जिसने 23 दिसम्बर को सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर दम तोड़ दिया, वहीं कुल्लू के कलैहली निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति को 22 दिसम्बर को यहां भर्ती किया गया था जिसकी भी 22 दिसम्बर देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर मौत हो गई। कोटली के साई निवासी 80 वर्षीय व्यक्ति की भी दोपहर के समय मौत हो गई जबकि देर शाम 5 बजे आइसोलेशन में बगस्याड़ निवासी 57 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई जोकि विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त थे। इधर, जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए।

पूर्व डीआईजी आरएस नेगी का नेरचौक में किया अंतिम संस्कार

कुल्लू जिला के कलैहली निवासी पूर्व डीआईजी रतन सिंह नेगी का कोरोना से निधन होने के बाद नेरचौक में ही बौद्ध धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के कुछ सदस्यों के अलावा हिमाचल पुलिस के जवानों सहित एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री भी वहां मौजूद रहीं और उन्हें सलामी देकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि मूलत: किनौर के सियोसो पूह निवासी आईपीएस रतन सिंह नेगी मंडी में भी 2013 से 2014 तक एसपी रहे और आजकल सेवानिवृत्ति के बाद कुल्लू के कलैहली में रहते थे। 20 दिसम्बर को वह संक्रमित हुए और मंगलवार को सांस लेने में दिक्क्त के चलते उनकी तबीयत खराब हो गई जिससे उन्हें नेरचौक मैडीकल कालेज पहुंचाया गया तो देर रात 11 बजकर 15 मिनट पर उन्हें भर्ती किया गया लेकिन 11 बजकर 50 मिनट पर उनकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News