सोलन : 3 मामलों में 17.70 ग्राम चिट्टा व 990 ग्राम अफीम बरामद, महिला सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 11:21 PM (IST)
सोलन/बीबीएन (अमित/शेर सिंह): सोलन जिला के तहत पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में चिट्टे व अफीम के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस की एसआईयू टीम ने नाके के दौरान एक युवक को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि टीम जब सनवारा टोल प्लाजा के पास नाके पर थी तो आर्यन कुमार निवासी शिमला से 13.19 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत नालागढ़ शहर के वार्ड नम्बर-7 में नरेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी अक्कु पुत्र बाबू निवासी वार्ड नम्बर-7 नालागढ़, तहसील नालागढ़ जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 4.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। तीसरे मामले में पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत सनसिटी रोड टोल प्लाजा के पास विशेष अन्वेषण इकाई की टीम द्वारा आरोपी पवन कुमार व माया निवासी अलीगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 990 ग्राम अफीम बरामद की गई। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के अधीन मामले दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here