पुलिस ने पिकअप जीप व कार से पकड़ी चिट्टे की खेप, महिला सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 10:33 PM (IST)

गगरेट/दौलतपुर चौक (बृज/हनीश/रोहित): मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी के खिलाफ गगरेट पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी के चलते बुधवार को पुलिस ने 4 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले गगरेट पुलिस ने थाना प्रभारी सनी गुलेरिया के नेतृत्व में होशियारपुर मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक पिकअप ट्राला (एचपी 72डी-1135) को जांच के लिए रोका गया, जिसमें एक पुरुष व महिला सवार थे। वे पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस ने शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 2.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने महिला ईशु वाला पत्नी राजीव कुमार वार्ड नम्बर-4 निवासी अंबोटा व चेतन शर्मा पुत्र सरदारी लाल निवासी वार्ड नंबर-1 नगर पंचायत गगरेट के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरे मामले में दौलतपुर चौक पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका। गाड़ी में 2 युवक सवार थे। जांच के दौरान गाड़ी में कागजों के साथ के लिफाफे में 3.07 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों दीपक कुमार पुत्र कृष्पाल निवासी होशियारपुर व नसीम अख्तर पुत्र खुर्शाद मोहम्मद निवासी कुठेड़ा खेरला के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी डाॅ. वसुधा सूद ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here