मंडी में 2 अलग-अलग मामलों में 5.82 किलोग्राम चरस के साथ 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 11:37 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने चरस की बड़ी खेप के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 82 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में  बल्ह थाना की टीम ने नाके के दौरान कार की तलाशी ली तो 2 व्यक्तियों से 4 किलो 78 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान खूब राम (45) और सुनील कुमार (42) निवासी मंडी के रूप में हुई है। आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।

उधर, पधर पुलिस ने झटिंगरी के समीप कुफरधार के विश्राम गृह में बैठे 2 युवकों की तलाशी लेने पर एक बैग में एक किलो 4 ग्राम चरस बरामद की है। पधर थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम झटिंगरी के समीप कुफरधार में गश्त पर थे तो विश्राम गृह में बैठे 2 युवकों हरि सिंह पुत्र शुभू राम (22) वरिंगू राम पुत्र भाग राम (23) निवासी गांव तेरंग डाकघर थलटूखोड़, की तलाशी ली तो उनके पास एक बैग में एक किलो 4 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पधर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने उक्त युवकों से गहनता से पूछताछ करेगी कि यह चरस कहां से लाए व किसको दी जानी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News