HRTC बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति से 35.20 ग्राम चिट्टा बरामद

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 01:55 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में एचआरटीसी की बस में एक व्यक्ति से 35.20 ग्राम चिट्टा बरामद करने का मामला सामने आया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए सदर थाना को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 11 बजे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एचआरटीसी कुल्लू डिपो की बस (HP66 a 1484) को चेकिंग के लिए रोका गया। जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर हौरान रह गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उससे 35.22 ग्राम चिट्टा पाया गया।

आरोपी की पहचान विवेक कुमार पुत्र प्रदीप कुमार (22 वर्ष) कोटला घुमारवीं के रूप में हुई है। SP बिलासपुर अशोक कुमार ने कहा कि उपयुक्त व्यक्ति हिमाचल पथ निगम बस में सफर कर रहा था और शक के आधार पर तलाशी लेनी शुरू कर दी और एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया गया, क्योंकि जो लोग चिट्टा का कारोबार कर रहे हैं। इस पर उचित कार्रवाई की जा रही है। इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी समय में बड़ा खुलासा भी हो सकता है। क्योंकि पिछले साल की अपेक्षा में इन 4 महीनों में सबसे ज्यादा चिट्टा पकड़ा गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News