कोटखाई में वन विभाग ने पकड़े देवदार के 33 स्लीपर, जीप चालक सहित तस्कर मौके से फरार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 09:59 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): जिला शिमला के कोटखाई वन रेंज की गाजटा बीट में वन विभाग की टीम ने बुधवार को अवैध रूप से काटे गए देवदार के 33 स्लीपरों सहित एक पिकअप जीप (एचपी 30-2798) पकड़ी है लेकिन चालक सहित अन्य सभी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। वन विभाग को जानकारी मिली थी कि गाजटा बीट में जंगल में कुछ लोग अवैध कटान कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही आरओ कोटखाई रणजीत कंवर मौके पर पहुंचे तथा अपनी व साथ लगती बीट के फाेरैस्ट गार्ड को बुलाया, साथ ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी।
गार्ड व पुलिस के आने के बाद उन्होंने अवैध कटान करने वालों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान चालक ने पिकअप जीप को भगाने तथा वन व पुलिस की टीम के वाहनों को टक्कर मारने का प्रयास किया लेकिन वह भाग नहीं पाया और उसने वाहन को पहाड़ी में टकरा कर रोक दिया और मौके से फरार हो गया। वहीं अवैध कटान करने वाली पूरी टीम भी मौके से फरार हो गई। आरओ कोटखाई रणजीत कंवर ने बताया कि वन विभाग ने पिकअप जीप से देवदार के 14 स्लीपर तथा सड़क पर रखे गए 19 स्लीपर बरामद किए हैं, साथ ही पिकअप जीप को भी कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा मामले की एफआईआर दर्ज की गई है तथा अब पिकअप जीप के मालिक को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here