Himachal: पुलिस विभाग में 31 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले, जानें किसे कहां किया तैनात
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:35 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश पुलिस विभाग ने 31 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं, जिनमें 7 इंस्पैक्टर, 18 सब इंस्पैक्टर और 7 एएसआई शामिल हैं। एसडीआरएफ से भी कुछ अधिकारियों को जिलों में भेजा गया है। जारी आदेशों के तहत पुलिस मुख्यालय ने एचपी एसडीआरएफ से सुभाष कुमार को फिफ्थ आईआरबी, मान सिंह को सिक्स्थ आईआरबी, पुष्पराज को सीआईडी और खिला देवी को मंडी जिला से एचपी एसडीआरएफ में भेजा है। इंस्पैक्टर स्तर पर अंकुश डोगरा को चम्बा से ऊना और सुनील कुमार को ऊना से चम्बा स्थानांतरित किया गया है।
सब इंस्पैक्टर के तबादला आदेशों के तहत एसडीआरएफ में तैनात खैदी राम को हमीरपुर, बच्चन सिंह को कांगड़ा, देवेंद्र सिंह को कुल्लू, नसीम खान को हमीरपुर और प्रदीप कुमार को मंडी भेजा गया है। वहीं, जिला कुल्लू में तैनात इंस्पेक्टर रितु, बिलासपुर के प्रशांत राज, कांगड़ा के मनोज कुमार और सोलन में तैनात मोती लाल को एचपी एसडीआरएफ भेजा गया है। इसके अलावा सब इंस्पैक्टर रूप लाल को इंस्पैक्टर पद पर पदोन्नति के बाद स्टेट विजिलैंस से ऊना, सुखराम को स्टेट विजिलैंस से थर्ड आईआरबी, अनिल कुमार को बद्दी से लाहौल-स्पीति, राजेंद्र ठाकुर को थर्ड आईआरबी से मंडी, आनंद किशोर को सीआईडी मंडी से थर्ड आईआरबी और विपिन कुमार को फर्स्ट आईआरबी से पुलिस जिला देहरा में तैनाती दी गई है।
एएसआई स्तर पर जुन्गा में तैनात सुनील कुमार को पुलिस जिला बद्दी से धर्मपुर, थर्ड आईआरबी से कमल सिंह और फर्स्ट आईआरबी में तैनात अनिल कुमार को एचपी एसडीआरएफ भेजा गया है। एएसआई पवन कुमार को सिरमौर से स्टेट सीआईडी, राजीव कुमार को बद्दी से चंबा और अलका को स्टेट विजिलैंस से जिला कुल्लू स्थानांतरित किया गया है।
इन्हें दी सब इंस्पैक्टर पद पर पदोन्नति
3 एएसआई को कार्यकारी सब इंस्पैक्टर पद पर पदोन्नति प्रदान की है, साथ ही नए तैनाती आदेश भी जारी किए हैं। आदेशों के तहत पदोन्नति के बाद रोशन लाल को एसपी ऑफिस लाहौल-स्पीति, मुकेश कुमार को एसपी ऑफिस शिमला और विजय नेगी को एसपी ऑफिस सोलन में तैनाती दी गई है।
इन्हें दी रिक्त पदों पर तैनाती
पुलिस मुख्यालय ने 3 एचएएसआई की रिक्त पदों पर तैनाती की है। दिनेश कुमार को फिफ्थ आईआरबी से पुलिस मुख्यालय, बलदेव राम को एसडीआरएफ से एसडीआरएफ तथा मेघ सिंह को थर्ड आईआरबी से आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग में भेजा गया है। हैड कांस्टेबल राजेश कुमार को पुलिस कार्यालय सिरमौर, एएसआई संजीव कुमार को एसपी कार्यालय कांगड़ा में इंस्पैक्टर पद पर समायोजित किया है, साथ ही इंस्पैक्टर मदन लाल को स्टेट विजिलैंस में भेजा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here