जहरीला पदार्थ निगलने से 30 वर्षीय युवक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 06:29 PM (IST)

दौलतपुर चौक (रोहित) : क्षेत्र के डंगोह गांव में एक 30 वर्षीय युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने से मृत्यु का समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्तूबर को युवक ने जहरीला पदार्थ निगला था जिसके बाद उसे क्षेत्र के निजी अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर हालत को देखते हुए होशियारपुर के निजी अस्पताल में ले गए जहां आज गुरुवार को युवक की मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से लुधियाना के एक निजी अस्पताल से डिप्रेशन की दवाई खा रहा था और पिछले कुछ समय से परेशान था। वहीं चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के युवक की लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार हेतु शव परिजनों को सौंप दिया एवं आगामी कार्रवाई जारी है।