आयुष्मान भारत-हिमकेयर योजनाओं का लाभ न देने पर 3 निजी अस्पताल सूची से बाहर

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 12:10 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : केंद्र व प्रदेश सरकार की आयुष्मान भारत व हिमकेयर योजनाओं के तहत मरीजों को निजी अस्पतालों में सुविधा देने के लिए चिन्हित किए गए निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित किए गए जिला कांगड़ा में ऐसे अस्पतालों की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला कांगड़ा के ऐसे 3 बड़े निजी अस्पतालों को अब सूची से बाहर कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजनाओं के तहत 500000 तक का इलाज सरकार द्वारा चुनिन्दा अस्पतालों में निशुल्क किया जा रहा है। सरकारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना न करने पर उक्त योजनाओं की सूची से प्रदेश के 5 अस्पतालों को बाहर किया गया है, जिनमें जिला कांगड़ा के भी तीन गैर सरकारी अस्पताल शामिल हैं। सीएमओ ने कहा कि अन्य जो भी अस्पताल प्रदेश सरकार के दिशा-निदेर्शों का पालन नहीं करेगा उस अस्पताल के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि योजना के तहत लाभार्थी सरकारी स्तर पर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा बगवां, आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा, आयुर्वेदिक अस्पताल हरसर, आयुर्वेदिक अस्पताल हल्द्वानी, नागरिक अस्पताल नूरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चढियार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन्दौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाडासीबा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवारना, देहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालामुखी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वाली, आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला, नागरिक अस्पताल कांगड़ा, नागरिक अस्पताल बैजनाथ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, नागरिक अस्पताल पालमपुर में इलाज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त गैर सरकारी अस्पतालों में  एम.एस.आई. अस्पताल कांगड़ा, डा. नीना पाहवा अस्पताल कांगड़ा, डॉक्टर के.डी. आई अस्पताल कांगड़ा, नवजीवन अस्पताल ज्वालाजी, करण अस्पताल पालमपुर, मेपल लीफ  अस्पताल कांगड़ा, जे.बी.आर.आई. अस्पताल जसूर, सूर्य हॉस्पिटल राजा का तलाब नूरपुर, पंचशील नर्सिंग होम पालमपुर, आनंद अस्पताल कांगड़ा, एम.एम.एस. रोटरी अस्पताल पालमपुर, आई मोबाइल यूनिट अस्पताल धर्मशाला शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News