कोरोना हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद गंगथ का 3 किलोमीटर एरिया पूरी तरह से सील

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 04:58 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की उपतहसील गंगथ के आसपास का 3 किलोमीटर एरिया कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, जिसके चलते पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया जा रहा है। लोगों को अपने अपने घरों में सुरक्षित रह कर सरकार के आदेशों की पालना करने के लिए कहा गया है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताय कि क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी कार्यालय भी बंद रहेंगे। वहीं बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया है व आवाजाही पर भी पूर्णतया रोक लगा दी गई है।
PunjabKesari, Curfew Image

उल्लेखनीय है कि गंगथ के रप्पड गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक जमाती का संपर्क कई लोगों के साथ हुआ था, जिसके चलते एहतियात के तौर पर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं।
PunjabKesari, Curfew Image

डीएसपी ने कहा कि लोगों को आवश्यक चीजों दवाइयों इत्यादि की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने सूची जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल एमरजैंसी में ही किसी को बाहर जाने की अनुमति होगी तथा जो भी कफ्र्यू की उल्लंघना करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari, DSP Nurpur Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News