सरकार ने किए 3 HAS अधिकारियों के तबादले, 3 को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 10:12 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने 3 एचएएस अधिकारियों के तबादले एवं 3 को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। तबदील किए गए अधिकारियों में अतिरिक्त निदेशक डाॅ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर डाॅ. विक्रम महाजन को अतिरिक्त निदेशक मत्स्य बिलासपुर, संयुक्त निदेशक मत्स्य बिलासपुर महेंद्र प्रताप सिंह को सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू तथा एसडीएम करसोग कपिल तोमर को संयुक्त निदेशक डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के पद पर तबदील किया है। सरकार ने जिन 3 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है, उसमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव सचिन कंवल को हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पाेरेशन शिमला के कार्यकारी निदेशक पद का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है, साथ ही संयुक्त निदेशक लैंड रिकाॅर्ड चंदन कपूर को संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी तथा आरटीओ सोलन गोपी चंद को जिला पर्यटन अधिकारी सोलन का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
बीडीओ के पद से पदोन्नत होकर एचएएस बने सोनू
इसके अलावा बीडीओ के पद पर सेवाएं दे रहे सोनू पदोन्नत होकर एचएएस अधिकारी बने हैं। पदोन्नति के बाद उनको प्रोजैक्ट ऑफिसर आईटीडीपी केलांग के पद पर तैनाती दी गई है। सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सचिवालय स्तर के 5 अधिकारी पदोन्नत
हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 5 अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। इसके तहत उप सचिव प्रदीप कुमार एवं तोता राम परमार पदोन्नत होकर संयुक्त सचिव बने हैं। इसके अलावा सविता थापा पदोन्नत होकर उप सचिव एवं अनुभाग अधिकारी दीक्षा शर्मा, संत राज पुहारता व विक्रम दत्त अवर सचिव बने हैं। सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राजेंद्र शर्मा को रि-इम्प्लाइमैंट
राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के अधिकारी एवं संयुक्त सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए राजेंद्र शर्मा को फिर से 6 माह के लिए रि-इम्प्लाइमैंट दी है। उनकी रि-इम्प्लाइमैंट को लेकर नियम एवं शर्तें अलग से जारी की जाएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here