3 छात्राएं कोरोना संक्रमित, सनाह स्कूल 48 घंटों के लिए सील
punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 11:16 PM (IST)

चम्बा (नीलम): चम्बा जिले की राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय सनाह की 3 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसके चलते स्कूल को आगामी 48 घंटों तक सील कर दिया गया है। प्राथमिक स्कूल की 6 वर्षीय बच्ची व माध्यमिक स्कूल की 11 व 12 वर्षीय बच्चियां संक्रमित पाई गई हैं। इसके चलते एहतियात के तौर पर स्कूल को बंद कर दिया गया है। हालांकि पूरे स्कूल को उसी दौरान सैनेटाइज कर दिया है और दोबारा स्कूल खोलने से पहले भी स्कूल परिसर को अच्छे से सैनेटाइज किया जाएगा। उसके बाद स्कूल को खोला जाएगा। संक्रमित छात्राओं को होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि जिले के सनांह स्कूल की 3 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके चलते स्कूल को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
जिले में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने
वहीं मंगलवार को जिले में 8 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों में भरियां कोठी की 50 वर्षीय महिला, प्रीणा का 72 वर्षीय बुजुर्ग, भरमौर का 44 वर्षीय व्यक्ति व 46 वर्षीय महिला और 3 स्कूली छात्राओं व एक अन्य की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। 14 मार्च को आरटी-पीसीआर लैब में 37 सैंपल जांचे गए। इनमें से 33 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है और 2 सैंपल रिजैक्ट हो गए हैं, वहीं 2 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से 337 सैंपल जांचे गए। इनमें से 331 सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं और 6 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उधर, सीएमओ डाॅ. कपिल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले में 8 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here