पेपर लीक मामला : 2 मुख्य आरोपियों उमा आजाद और संजीव को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 07:10 PM (IST)

अन्य 4 आरोपियों को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा
हमीरपुर (गौरी): हमीरपुर पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों को बुधवार को एक बार फिर अदालत में पेश किया गया। इस मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद और संजीव कुमार को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है जबकि अन्य 4 आरोपियों को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम ने आरोपियों को बुधवार को दोपहर बाद अदालत में पेश किया। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम की तरफ से अदालत में यह तर्क दिया गया है कि आरोपियों के ठिकानों पर मुख्य आरोपी उमा आजाद और संजीव कुमार से अभी और भी पूछताछ की जानी बाकी है। विजिलेंस की तरफ से 5 दिन के पुलिस रिमांड को लेकर पक्ष अदालत में रखा गया था लेकिन अदालत ने 3 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हमीरपुर रेनू शर्मा ने आरोपियों को रिमांड की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में टीम हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here