नाहन में ICICI बैंक को 3 ग्राहकों ने लगाया चूना, 17 लाख पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 05:01 PM (IST)

 

नाहन(सतीश): नाहन में आईसीआईसीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां 3 लोगों ने नकली सोना थमा कर बैंक को 17 लाख रूपए का चूना लगाया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बैंक में ऑडिट चल रहा था। वहीं बैंक ने भी तीनों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर करवाया है। वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर बबीता राणा ने बताया कि लोन के एवज में दिए गए गहने की जांच करने पर खुलासा हुआ कि गहनों पर सिर्फ सोने की नकली परत चढ़ाई गई थी। ताकि यह सोने के गहने नजर आए। सोने को असल दिखाने के लिए गहनों पर सुनयार की मोहरे तक लगा दी गई थी।

3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

पुलिस जांच में पता चला है एक व्यक्ति के नाम 10 लाख का जबकि 2 अन्य महिलाओं के नाम करीब 7 लाख का लोन है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है। बैंक ने पहले अपने स्तर पर इन तीनों लोगों से मामले को सुलझाने की कोशिश की मगर जब बात ना बनी तो पुलिस में मामला दर्ज किया गया । माना जा रहा है कि मामले में और लोगो की भागीदारी भी सामने आ सकती है ऐसे में देखना होगा कि पुलिस पूरे मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News