इंदौरा के चनौर गांव में विद्युत चोरी के 3 मामले पकड़े

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 10:48 AM (IST)

इंदौरा (स.ह.) : इंदौरा विद्युत विभाग के कर्मचारियों में कनिष्ठ अभियंता पंकज पठानियां व लाइन स्टाफ  द्वारा गांव चनौर में बिजली चोरी के 3 मामले पकड़े हैं व उनको जुर्माना लगा कर विद्युत चोरी करने के सभी उपकरण भी कब्जे में ले लिए हैं। विद्युत चोरी के तीनों आरोपियों गुरदेव सिंह, बलदेव सिंह व पंजाब सिंह पर नियमानुसार कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी कनिष्ठ अभियंता पंकज पठानियां ने दी है व लोगों को सचेत किया है कि जो भी विद्युत चोरी करता पकड़ा गया उसे बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य स्थानों से भी शिकायतें मिली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News