इंदौरा के चनौर गांव में विद्युत चोरी के 3 मामले पकड़े
punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 10:48 AM (IST)

इंदौरा (स.ह.) : इंदौरा विद्युत विभाग के कर्मचारियों में कनिष्ठ अभियंता पंकज पठानियां व लाइन स्टाफ द्वारा गांव चनौर में बिजली चोरी के 3 मामले पकड़े हैं व उनको जुर्माना लगा कर विद्युत चोरी करने के सभी उपकरण भी कब्जे में ले लिए हैं। विद्युत चोरी के तीनों आरोपियों गुरदेव सिंह, बलदेव सिंह व पंजाब सिंह पर नियमानुसार कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी कनिष्ठ अभियंता पंकज पठानियां ने दी है व लोगों को सचेत किया है कि जो भी विद्युत चोरी करता पकड़ा गया उसे बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य स्थानों से भी शिकायतें मिली हैं।