Breaking News : हमीरपुर में 3 और कोरोना पॉजीटिव, ऊना व कांगड़ा में भी 2 नए मामले

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 10:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हमीरपुर व ऊना व कांगड़ा जिला में शुक्रवार देर शाम कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 मामले हमीरपुर, और एक मामला ऊना और एक मामला कांगड़ा जिला का है। जिलाधीश हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि दिल्ली से आए तीनों व्यक्ति दियोटसिद्ध स्थित संस्थागत संगरोध केंद्र में रखे गए थे जिनमें बीड-बगेहड़ा का 27 वर्षीय युवक, गलोड़ के नगवाई का 37 वर्षीय व्यक्ति व कलवाल का 55 व्यक्ति व्यक्ति है। जिलाधीश ने बताया कि इन सभी को कोविड केयर सैंटर भेज दिया गया है। इन मामलों के बाद हमीपुर जिला में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 101 जबकि एक्टिव केस 87 हो गए हैं।

मुम्बई से ऊना लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव

वहीं ऊना जिला में भी कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। उक्त 44 वर्षीय व्यक्ति होरोली के हीरां गांव का रहने वाला है। यह व्यक्ति 23 मई को मुम्बई से पहले नालागढ़ और उसके बाद ऊना आया था। इसे क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया, जहां इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। इस मामले के साथ ऊना जिला में कुल मामले 33 जबकि एक्टिव केस 14 हो गए हैं।

ठाणे से कांगड़ा लौटा व युवक कोरोना पॉजीटिव

वहीं कांगड़ा जिला में भी देर रात एक 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। उक्त युवक फतेहपुर मैहरा का रहने वाला बताया जा रहा है। उक्त युवक महाराष्ट्र के ठाणे से आया था, जिसे परौर राधा स्वामी सत्संग भवन में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News