सुंदरनगर में 3 बसें रास्ते में हांफी, यात्रियों ने भारी-भरकम किराया दे निजी वाहनों में किया सफर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 11:43 AM (IST)

सुंदरनगर : सुंदरनगर एच.आर.टी.सी. की लोकल रूट पर चलने वाली खटारा बसों के रास्ते में खराब होने से सायर पर्व पर लोगों को परेशान होना पड़ा और निजी वाहनों में भारी-भरकम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। डोलधार से सुंदरनगर वाया जैदेवी पहली बस सुबह सवा 8 बजे डोलधार से चली जोकि कटेरू के निकट पहुंचते ही खराब हो गई जबकि दूसरी बस सुंदरनगर से पौड़ाकोठी वाया नालनी रूट पर साढ़े 12 बजे चली जो नालनी में पहुंचते ही हांफ गई, वहीं तीसरी बस सुंदरनगर के लिए 2 बजे दोपहर नालनी के लिए रवाना हुई जो महामाया मंदिर के निकट चढ़ाई पर जाकर खड़ी हो गई। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बस को आगे न ले जाने के चलते लोकल स्टाफ ने बस में खराबी बताई है।

जानकारी के अनुसार पौड़ाकोठी, डोलधार, भनवाड़ और बोबर जैसे लोकल रूटों पर एच.आर.टी.सी. की शुरू से खटारा बसें चलाई जा रही हैं जिसकी कई बार स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने परिवहन निगम से शिकायत की है लेकिन बावजूद ऐसी बसें चलाई जा रही हैं। उधर, एच.आर.टी.सी. निगम सुंदरनगर के अड्डा प्रभारी कांसी राम से बताया कि 2 बसें खराब हुई हैं और एक बस ट्रायल के लिए भेजी गई है जो महामाया मंदिर के पास खराब हुई है। इस बस में मैकेनिक भी साथ में भेजे गए थे जिन्होंने बस को ठीक किया और नालनी में खराब हुई बस के यात्रियों को आगे पहुंचाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News