पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवारों से पकड़ी अफीम, 3 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 11:00 PM (IST)

बंगाणा (ब्यूरो): पुलिस ने रविवार सायं हाईवे पर नलवाड़ी के समीप बाइक सवार 3 युवकों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसएचओ अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जब तलमेहड़ा क्षेत्र की तरफ से गश्त करके आ रही थी तो बंगाणा की तरफ से बाइक पर बिना मास्क लगाए युवकों को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान उनके कब्जे से 10 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस मामले में पकड़े गए 3 युवकों नवीन, आशीष व विपन निवासी नंदपुर अम्ब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन के मुताबिक बंगाणा पुलिस ने बाइक सवार 3 युवकों से अफीम पकड़ी है। इस संबंध में पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।