बड़ी सफलता : 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 08:09 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): ऊना जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने चिट्टे के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। चिट्टे साथ गिरफ्तार किए युवकों में से 2 हमीरपुर जिला के रहने वाले हैं। पहले मामले में पुलिस ने नगर परिषद संतोषगढ़ में एक युवक को चिट्टे सहित पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने बठलों के कारखाने वाली सड़क पर लगाए नाके दौरान युवक से 5.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। युवक की पहचान सुधांशू पुत्र विजय कुमार निवासी वार्ड नंबर-7 संतोषगढ़ के रूप में हुई है। एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की जा रही है और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कार सवार युवकों से पकड़ा चिट्टा
दूसरे मामले में हरोली पुलिस ने 2 युवकों को 2 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने पालकवाह में नाकाबंदी के दौरान 2 कार सवार युवकों को चैकिंग के लिए रोका तो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस ने कार के डैशबोर्ड में से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस द्वारा नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी युवकों की पहचान संजीव कुमार (24) पुत्र रमेश कुमार व विशाल कुमार (21) पुत्र सुखदयाल दोनों निवासी सनकर, तहसील नादौन, हमीरपुर के रूप में हुई है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News