Mandi: पुलिस ने नशा सौदागरों पर कसा शिकंजा, चरस की खेप और चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 06:35 PM (IST)
मंडी (रजनीश): जिला पुलिस ने अवैध नशा सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी मात्रा में चरस और चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके छानबीन शुरू कर दी है। जिला पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में 1.455 किलोग्राम चरस, 3.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना औट के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान प्राइवेट बस में सवार अमर बुढ़ाथोकी निवासी (नेपाल) से 1.455 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने औट के आसपास नाका लगाकर वाहनों की छानबीन कर रहे थे। इस बीच एक निजी बस को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार नेपाल मूल का व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस को शक होने पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास चरस बरामद हुई। आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना औट में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दूसरे मामले में उपमंडल सरकाघाट के पुलिस थाना हटली शुक्रवार रात को एएसआई शैलेंद्र ठाकुर, आरक्षी प्रवीन कुमार, आरक्षी नरेंद्र कांत और चालक सुरेंद्र सिंह भांबला से सुलपुर बही गांव की तरफ गश्त पर थे तो सड़क पर पैदल जा रहा एक युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर रोहित भारती (32) पुत्र अजय कुमार गांव व डाकघर बरोटा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की तलाशी ली और उसके कब्जे से 1.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस थाना हटली ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि की है। तीसरे मामले में पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान मनीष कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी कटारु डाकघर संगलबाड़ा तहसील थुनाग जिला मंडी से 2.050 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना जंजैहली में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया लिया गया है।
औट में अवैध शराब 2 मामले पकड़े
जिला पुलिस मंडी द्वारा पुलिस थाना औट के अंतर्गत 2 मामलों में गुप्त सूचना के आधार अलग-अलग ढाबा की तलाशी के दौरान 27000 मिलीलीटर देसी शराब मार्का संतरा बरामद की गई है। दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना औट में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जिला के अलग-अलग स्थानों पर चरस और हैरोइन बरामद की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार के छानबीन शुरूकर दी है। ये अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here