Kullu: नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भुंतर और मनाली में 6 किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:18 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): कुल्लू जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए 24 घंटों के भीतर 3 बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। भुन्तर और मनाली में की गई अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने लगभग 6 किलोग्राम चरस बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना भून्तर की टीम ने बजौरा फोरलेन पुल के नीचे नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान शक के आधार पर जब एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 5 किलो 148 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आराेपी की पहचान बंजार निवासी सुरेन्द्र परमार (32) पुत्र महेन्द्र सिंह परमार के रूप में की गई है। 

PunjabKesari

दूसरे मामले में भून्तर पुलिस की टीम ने ही गश्त के दौरान त्रेहन चौक के पास एक और तस्कर को दबोचा। उसके कब्जे से 550 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आराेपी सैंज निवासी ओम प्रकाश (28) पुत्र डीणे राम के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने गश्त के दौरान होटल टियारा के पास एक युवक को पकड़ा। आनी निवासी तनुज उर्फ अब्बू (22) पुत्र जय सिंह के कब्जे से 235.700 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नशा कहां से खरीदा गया था और इसे आगे किसे बेचा जाना था, ताकि इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। तीनों मामलों में आगामी जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News