Kangra: मझीण भटाल खुर्द हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, रिश्तेदार ही निकले कातिल

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:24 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): मझीण भटाल खुर्द हत्याकांड में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी मृतक युवक के ही रिश्तेदार हैं, जिनकी पहचान राकेश निवासी अधवाणी (मौसा), राजेश निवासी कथोग (मौसा) और दिलीप सिंह निवासी भटाल खुर्द (मामा) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 103 और 3/5 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। आज इन्हें देहरा कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने की है। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या आपसी कहासुनी के चलते हुई। सभी आरोपी घटना के समय शराब के नशे में थे और आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर नवीन चौधरी उर्फ विंटा (25) की हत्या कर दी। बता दें कि 25 वर्षीय नवीन चौधरी उर्फ विंटा, जो अंब पठियार का रहने वाला था, बीते मंगलवार को अपने मामा के घर लैंटर डालने गया था। वहां वह रातभर रुका, जबकि उसकी पत्नी शाम को घर लौट आई थी लेकिन अगले दिन सुबह उसका शव मझीण के पास भटाल खुर्द के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पुलिस और फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जिनमें खून से सनी लकड़ियां, जूते और कपड़े, घसीटने के निशान और टूटी झाड़ियां शामिल हैं।

ये सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि हत्या जंगल में ही की गई और शव को घसीटकर फैंका गया। शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाया गया। रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटें और शरीर पर कई गहरे घाव पाए गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। डीएसपी आरपी जसवाल ने बताया कि हमने फोरैंसिक टीम की मदद से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द ही हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा। पकड़े गए तीनों आरोपी मृतक के ही रिश्तेदार हैं। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News