Kangra: बिजली की तारों से निकली चिंगारी ने बरपाया कहर, 40 कनाल में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 04:18 PM (IST)

ठाकुरद्वारा/इंदौरा (गगन): गेहूं कटाई का सीजन शुरू होते ही इंदौरा के अधीन मंड क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। शनिवार को उपतहसील ठाकुरद्वारा के अंतर्गत मंड घंडरा में 3 किसानों की 40 कनाल से ऊपर जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना में सुरेश कुमार निवासी घडरां की 16 कनाल, सुरजीत व हरबंश निवासी घंडरा की 12-12 कनाल जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई है।

प्रभावित किसानों ने बताया कि वे एक-दो दिन में गेहूं की कटाई का कार्य शुरू करने ही वाले थे कि आज दोपहर को यह घटना घट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली की तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। किसानों के खड़ी फसल में ट्रैक्टर टिल्लर चलाकर और खेतों में लगी मोटरों व घरों से बाल्टियों व अन्य साधनों से पानी ले जाकर आग पर काबू पाया और आसपास खड़ी गेहूं की फसल को जलने से बचाया। 

वहीं सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत घंडरा के प्रधान युगल किशोर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना प्रशासन को दी तथा पीड़ित किसानों को प्रशासन की तरफ से मिलने वाली हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने प्रशासन को फसल का आकलन करने के आदेश दे दिए हैं। एसडीएम इंदौरा सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को मौके पर भेजकर किसानों की फसल का आकलन करवाकर उनको मुआवजा दिया जाएगा।

हर वर्ष होती है ऐसी घटना
मंड क्षेत्र में गेहूं के सीजन में आग लगने का मुख्य कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होना है, क्योंकि मंड क्षेत्र में जमीन से मात्र 7 से 8 फुट की ऊंचाई पर ही बिजली की लाइनें हैं। कई जगह तो इससे भी नीचे हैं और विभाग द्वारा कंकरीट व लोहे के खंभों की जगह लकड़ियों से ही तारों को बांध कर लाइनें गुजारी गई हैं। किसान वर्षों से बिजली की लाइनों को सुधारने के लिए विभाग से अपील करते आ रहे हैं मगर विभाग पर कोई असर नहीं होता है और हर वर्ष बिजली लाइन के शॉर्ट सर्किट से कई एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ जाती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News