नाकाबंदी पर गाड़ी से 3.244 ग्राम चरस बरामद, मंडी के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 03:54 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जिला कुल्लू में विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा समय≤ पर नशे के कारोबार पर प्रहार किया जा रहा है और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लगातार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम अलग-अलग जगह पर दबिश व नाकाबंदी करके आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी के दौरान शाम के समय विशेष अन्वेषण शाखा ने औचक नाकाबंदी के दौरान चरस की बड़ी खेप के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने लगवैली क्षेत्र के कंमाद से भल्याणी के मोड़ नामक स्थान पर औचक नाकाबंदी के दौरान एक टाटा सूमो गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान गाड़ी से 3 किलो 244 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपियों की पहचान रमेश चन्द 35 पुत्र राजू राम निवासी गांव कुंगडी, डाकघर शिल्ह व रमन 22 पुत्र नंत राम निवासी गांव द्रुण, डाकघर रोपा, तहसील पधर व जिला मंडी के रूप में की गई है।
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि एसआईयू की टीम ने कमांद से भल्याणी के मोड़ पर नाकाबंदी की थी और नाकाबंदी के दौरान एक टाटा सुमो से पुलिस ने 3 किलो 240 ग्राम चरस बरामद की है और इसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके नाम रमेश चंद और रमन है और दोनों तहसील पधर के रहने वाले हैं दोनों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है और पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है और चरस गाड़ी से ही बरामद किया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।