बिलासपुर में 6 पुलिस कर्मियों सहित 27 लोग कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 09:07 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/विशाल): बिलासपुर जिला में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना से लोगों के संक्रमित होने का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वीरवार को जिला में 27 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जिनमें विभिन्न स्थानों पर तैनात 6 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। जिला में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,178 हो गई है। जिला में अब कोरोना के 387 एक्टिव केस हैं जबकि 1774 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। सी.एम.ओ. बिलासपुर प्रकाश दड़ोच ने बताया कि जिला में वीरवार को 298 लोगों का रैपिड एंटीजन कोरोना टैस्ट किया गया, जिसमें से 27 लोग संक्रमित मिले हैं। बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग ने 72 सैंपल जांच हेतु शिमला भेजे हैं जबकि 144 सैंपल पालमपुर भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी शेष है।

वीरवार को संक्रमित पाए गए लोगों में पनौल निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व 37 वर्षीय महिला, गालियां निवासी 62 वर्षीय वृद्धा, घुमारवीं निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति व 38 वर्षीय महिला, हरितल्यांगर निवासी 73 वर्षीय वृद्ध, 58 वर्षीय महिला व 67 वर्षीय वृद्ध, कुटेहला निवासी 35 वर्षीय महिला व 42 वर्षीय व्यक्ति, क्यारा-चांदपुर निवासी 42 वर्षीय महिला, बिलासपुर आईटीआई चौक के नजदीक रहने वाली 35 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय किशोर व 44 वर्षीय महिला, पुलिस कंट्रोल रूम श्री नयनादेवी में कार्यरत 48 वर्षीय पुलिस कर्मी, पुलिस थाना बिलासपुर में तैनात 31 वर्षीय पुलिस कर्मी व 57 वर्षीय पुलिस कर्मी, नम्होल पुलिस चौकी में तैनात 49 वर्षीय पुलिस कर्मी, पुलिस लाइन लखनपुर निवासी 38 वर्षीय पुलिस कर्मी व 35 वर्षीय पुलिस कर्मी, स्योहला गांव निवासी 23 वर्षीय युवती, कल्लर-कोटलू निवासी 23 वर्षीय युवती, 55 वर्षीय महिला, तलाई के वार्ड नंबर-3 निवासी 91 वर्षीय वृद्धा, जंडौरी रेलवे प्रोजैक्ट में कार्यरत 24 वर्षीय युवक, गसौड निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति व 19 वर्षीय युवती शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News