किन्नौर में एक साथ आए कोरोना के 25 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 06:30 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर में दिन प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है तथा शुक्रवार शाम को किन्नौर जिला में  कोविड-19 के एक साथ 25 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में आज कोविड-19 के आज 187 सेम्पल लिए गए जिनमें से 10 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि गत दिवस आईजीएमसी भेजे गए 110 सेम्पल में से 15 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जिले में आज कुल 25 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 153 सेम्पल आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट कल सायं तक आने की उम्मीद है। 

डॉ. नेगी ने बताया कि पॉजिटिव आने वालों की आयु 13 से 78 वर्ष के बीच में हैं, जिनमें 19 पुरूष व 6 महिलाएं शामिल हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक कोविड-19 के 12,789 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 11,869 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 767 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 645 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, और इस समय 110 कोरोना पॉजिटिव के मामले सक्रिय हैं। जिले में कुल 12 रोगियों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना जांच दर 14.21 प्रतिशत है और स्वस्थ होने की दर 84.9 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले से संबंधित कोरोना के 9 रोगी इन्दिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं, 15 रोगी जिला कोविड केयर सेन्टर/डीसीएचसी में उपचाराधीन हैं, जबकि 86 रोगी होम आइसोलेशन पर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News