सिंगल विंडो की बैठक में 117.14 करोड़ के 24 निवेश प्रस्ताव मंजूर, जानिए कितने लोगों को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 10:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 117.14 करोड़ रुपए निवेश के प्रस्तावों को सरकार की तरफ से मंजूरी प्रदान की गई है। इससे राज्य में 2102 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह निर्णय निवेशक उद्योग राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित सिंगल विंडो बैठक में लिया गया। इसके तहत राज्य के विभिन्न स्थानों में दवा, ई-रिक्शा, टुथपेस्ट व इलैक्ट्रॉनिक्स जैसे उद्योग लगेंगे। बैठक में औद्योगिक उद्यम स्थापित करने व वर्तमान इकाइयों के विस्तार के 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। 18 प्रस्तावों की राज्य एकल खिड़की स्वीकृति और अनुश्रवण प्राधिकरण के विचार व अनुमोदन के लिए अनुशंसा की गई।

इन प्रस्तावों में सॉफ्ट जिलेटिन कैप्सूल, सिरप, ट्यूब निर्माण के लिए जिला सिरमौर के कालाअंब के गांव खैरी में मै. पीपीए फार्मास्यूटिकल्ज, टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विडस, ऑयंटमैंट निर्माण के लिए जिला सिरमौर के कालाअंब, मौजा ओगली में मै. माइक्रो ऑर्गेनिक्स फार्मास्यूटिकल्ज, स्टील की अलमारियां, साधारण बैड, बैड बॉक्स इत्यादि के निर्माण के लिए जिला कांगड़ा के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में मै. ए टू जैड फर्नीचर, हौजरी गारमैंट्स की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए जिला कांगड़ा के राजा का बाग औद्योगिक क्षेत्र में मै. जगदम्बा हौजरी इंडस्ट्रीज, सीमैंट स्पेयर्ज, स्टोन क्रशर स्पेयर्ज निर्माण की औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए जिला कांगड़ा के कन्दरोड़ी में मै. ग्रीन टैंक रिसर्च एंड डिवैल्पमैंट प्राइवेट लिमिटेड, जिरकोनियम सॉल्ट्स, जिरकोनियम सल्फेड इत्यादि के निर्माण के लिए जिला सिरमौर के कालाअंब में मै. सीएस जिरकोन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, गारमैंट प्रोडक्ट्स निर्माण के लिए जिला ऊना के अम्ब में मै. फैबफाइन गारमैंटैक, ई-रिक्शा के निर्माण के ऊना के औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में मै. लियोपैन मोटर्ज प्राइवेट लिमिटेड, टुथपेस्ट, फ्लेवर, माऊथवाश के निर्माण के लिए जिला सोलन की तहसील बद्दी के झाड़माजरी में मै. कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड, ऑटो स्पेयर पार्ट्स के निर्माण के लिए जिला सोलन तहसील बद्दी गांव भूड में मै. एम्ब्रोस ऑटोकॉप लिमिटेड, टफन्ड ग्लास, लैमिनेटिड ग्लास इत्यादि के निर्माण के लिए जिला सिरमौर, तहसील नाहन, कालाअंब डाकघर त्रिलोकपुर, गांव मीरपुर गुरुद्वारा में मै. वीरो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, इंजैक्शन के निर्माण के लिए सोलन, बद्दी के गांव कालूझिंडा में मै. एक्वा विटो लैबोरेटरीज, बोटल, कैप्स के निर्माण के लिए जिला सोलन नालागढ़ गांव खेड़ा निहला में मै. द्वारिकाधीश पॉलीप्लास्ट, बनाना रिपड के निर्माण के लिए जिला कांगड़ा तहसील इंदौरा औद्योगिक क्षेत्र कंदरोड़ी में मै. गुरु कृपा, एग्रो इंडस्ट्रीज, लैड सब ऑक्साइड ग्रे, लैड, लोय इत्यादि के निर्माण के लिए जिला सिरमौर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एकता इंटरप्राइजिज, सेब के चिप्स बनाने के लिए जिला सिरमौर की तहसील पांवटा साहिब के गांव हरिपुर में मै. फ्रूट्स एंड जैम इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड, डीहाइड्रेटिड फ्रूट्स और वैजीटेबल्ज बनाने के लिए जिला शिमला तहसील ठियोग के गांव टील में मै. एग्रो फार्म वैंचर्ज प्राइवेट लिमिटेड, एनग्रेवड, प्रिंटिंग सिलैंडर्ज रोलर्ज के निर्माण के लिए जिला सोलन तहसील बद्दी झाड़माजरी में मै. आवयुक्त ग्राव्यूर के नए प्रस्ताव, पाश्चुराइज्ड मिल्क, बटर मिल्क, चीज घी के निर्माण के लिए जिला मंडी तहसील जोगिंद्रनगर गांव सगनेहड़ में मै. यूनिकॉन भंगाल एग्रो प्रोडक्ट्स, जीआई वायर, स्टिच वायर इत्यादि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए जिला कांगड़ा औद्योगिक क्षेत्र बैन अत्रियां के निर्माण के लिए मै. डोगरा वायर इंडस्ट्रीज, मैसर्ज मिस्टिक किंगडम प्राइवेट लिमिटेड गांव कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर को पैकेज्ड पेयजल के उत्पादन, मैसर्ज एस्टरिस्क लैबोरेटरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आई, टाहलीवाल तहसील हरोली जिला ऊना को इंजैक्शन इम्प्यूल इत्यादि के उत्पादन, मैसर्ज होस्टस लाइफ साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल जिला ऊना को टैबलेट, कैप्सूल, तरल/ओरल, ड्राई सिरप और मैसर्ज हरोली मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी, गांव बेला, बाथड़ी तहसील हरोली जिला ऊना को होल मिल्क, फ्रैश क्रीम के उत्पादन की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा कई अन्य उद्योगों को भी मंजूरी प्रदान की गई।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News