HPTSB: हिमाचल के 13 परीक्षा केंद्रों में 2248 अभ्यर्थियों ने दिया Lateral Entry Entrance Test
punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 02:44 PM (IST)
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा लेटरल एंट्री एन्ट्रैंस टैस्ट (लीट) का आयोजन रविवार को किया गया। प्रदेश के 13 परीक्षा केंद्रों में लीट परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक करवाई गई। इस परीक्षा को लेकर कुल 2532 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें से 2248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। करीब 284 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव अशोक पाठक ने कहा कि परीक्षा में नकल संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई। वहीं बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम से भी परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही परीक्षा से संबंधित अस्थाई उत्तरकुंजी बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उत्तरकुंजियों में दर्ज उत्तरों के संबंध में अभ्यर्थियों से प्रमाणिक तथ्यों के साथ आपत्तियां मांगी जाएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here