दीक्षांत परेड में 223 जवानों ने खाई मातृभूमि की सुरक्षा की सौगंध

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 09:32 PM (IST)

सुबाथू: सुबाथू छावनी स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज सेना में शामिल जवानों द्वारा स्टेशन कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर आर.एस. रावत को सलामी देकर किया गया। सेना केंद्र के धर्मगुरु राम बनी पाठक ने सेना में शामिल हुए कोर्स 135 के 223 जवानों को गीता पर हाथ रख देश की सुरक्षा की कसम दिलवाई।
PunjabKesari

इस दौरान जहां सेना द्वारा संगीत, नृत्य एवं नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना की वीरता की झलक देखने को मिली, वहीं परंपरा अनुसार इस कोर्स के सर्वश्रेष्ठ जवान पवन शर्मा को ब्रिगेडियर आर.एस. रावत ने चांदी की खुखरी एवं मैडल देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों को सेना मेंशामिल करने से पहले करीब 10 महीने का कठिन प्रशिक्षण दिया जाता है तथा ‘कायर हुनु भन्दा मनु राम्रो’ जिसका मतलब कायर होने से बेहतर मरना है, के आधार पर रंगरूटों को प्रशिक्षित किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News