यहां पुलिस के कड़े पहरे में 22 अवैध कब्जों पर चली JCB

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 01:22 PM (IST)

नाहन (साथी): हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच एस.डी.एम. नाहन प्रदीप कुमार की अगुवाई में गठित टास्क फोर्स ने सरकारी भूमि पर किए अवैध निर्माण को गिराया। इस दौरान 22 अवैध कब्जों को गिराया गया। टास्क फोर्स में नगर परिषद, राजस्व विभाग व पुलिस बल समेत छठी आई.आर.बी. बटालियन के हथियारबंद कमांडो मौजूद रहे। बता दें कि कसौली प्रकरण के बाद जिला प्रशासन ने किसी किस्म का भी खतरा मोल नहीं लिया। अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई भारी बारिश के बावजूद सुबह 10 बजे शुरू हुई जोकि शाम 3 बजे तक चली। अब जिन अवैध कब्जों को गिराया है उन कब्जाधारियों को कब्जा तोड़ने के खर्चे के बिल अलग से थमाए जाएंगे। कार्रवाई में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह, सफाई निरीक्षक अजय गर्ग, ए.एस.पी. वीरेंद्र ठाकुर, एस.एच.ओ. व तहसीलदार शामिल थे। 
PunjabKesari

4 मामलों में 2 दिन की मोहलत दी

कार्रवाई के दौरान हरिपुर मोहल्ले में एक अवैध कब्जाधारी ने खुद सरकारी भूमि से अवैध निर्माण गिराना शुरू कर दिया। ऐसे में नगर परिषद के ई.ओ. ने स्वयं कब्जा हटाने वाले को फोटो समेत 5 जुलाई को नगर परिषद कार्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए। एक अन्य मामले में वैटर्नरी अस्पताल के नजदीक एक परिवार ने अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा और कहा वे यहां किराएदार के रूप में रह रहे हैं। घर की मालिक चल-फिर नहीं सकती। बाद में अधिकारियों ने 2 दिन में अवैध निर्माण गिराने की मौहलत देकर रिपोर्ट नगर परिषद को करने के आदेश दिए। मोहल्ला गोबिंदगढ़ में एक दुकानदार को, कच्चा टैंक में अवैध कब्जे में बने शौचालय को 2 दिन के भीतर गिराने की मोहलत दी गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News