विभाग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कोरोना काल में हिमाचल में 212 लोग HIV Positive

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 11:33 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव चौहान): कोरोना काल में इस वर्ष 212 लोग एचआईवी की गिरफ्त में आए हैं। मंगलवार को एड्स जागरूकता दिवस पर विभाग की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोविड काल में एचआईवी की गिरफ्त में हिमाचल भी खूब आया है। भले ही यह ग्राफ बीते वर्ष के मुकाबले गिरा है लेकिन 212 लोग ऐसे सामने आए हैं जिन्हें एचआईवी ने घेर लिया। बिलासपुर से 9, चम्बा से 4, हमीरपुर से 30, कांगड़ा से 75, किन्नौर से 1, कुल्लू से 16, मंडी से 11, शिमला से 31, सिरमौर से 7, सोलन से 4 और ऊना से 24 लोग एचआईवी पॉजिटिव आए हैं।

हिमाचल में इस दौरान लगभग 20000 टैस्ट लिए गए, जिनमें लोगों की एचआईवी जांच भी की गई है। सभी मरीजों को अब एंटी रेट्रो ट्रीटमैंट के साथ जोड़ दिया गया है लेकिन यह देखने में आया कि कोविड के कारण इस वर्ष एड्स के खिलाफ कोई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाए।  कोरोना काल में इस वर्ष 212 लोग एचआईवी की गिरफ्त में आ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News