Una: वर्ष 2024 में श्रद्धालुओं ने चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ाया 31,90,02,504 रुपए चढ़ावा
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 04:15 PM (IST)
चिंतपूर्णी्र (राकेश): हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी का मंदिर है। यह शक्तिपीठ 51 शक्तिपीठों में से एक है। देश-विदेश से लोग यहां पर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर माता के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मां भक्तों की चिंताओं को दूर करती है इसलिए भक्त दिल खोलकर माता के खजाने में दान करते हैं।
श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया दान मंदिर न्यास द्वारा विभिन्न विकास कार्यों, गरीब कन्याओं की शादियों, बीमारों के उपचार व गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई आदि पर खर्च किया जाता है। वर्ष 2024 में मंदिर न्यास को 31,90,02,504 रुपए का नकद चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया है। यह चढ़ावा वर्ष 2023 के मुकाबले 1,12,62,207 रुपए अधिक चढ़ा है। वर्ष 2023 में मंदिर न्यास को 30,77,40,297 रुपए नकद चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए थे।
मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधा मुहैया उपलब्ध करवाने व उचित प्रबंधन के चलते 2024 में 1 करोड़ से ज्यादा का नकद चढ़ावा मंदिर प्रशासन को मिला है।
मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल व असिस्टैंट कमिश्नर ऑफ फाइनांस अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में 31,90,02,504 रुपए मंदिर न्यास को नकद चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। इसी तरह विदेशी मुद्रा के रूप में वर्ष 2023 में 98,21,002 रुपए मंदिर न्यास को प्राप्त हुए जबकि वर्ष 2024 में 95,01,760 रुपए प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हमेशा से तत्पर रहा है और श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा अनेक प्रकार के विकासात्मक कार्यों में खर्च किया जाता है।