2000 उपभोक्ताओं पर अब गिरेगी गाज, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 01:06 PM (IST)

कुल्लू : बिजली के बिलों का समय पर भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनैक्शन काट दिए जाएंगे। विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बिल न भरने वाले डिफाल्टरों में इन ताजा आदेशों से हड़कंप मच गया है। अकेले भुंतर विद्युत उपमंडल में ही ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या पौने 300 है जबकि कुल्लू के 4 उपमंडलों कुल्लू, कुल्लू एक, भुंतर और जरी में डिफाल्टरों की संख्या 826 है। कुल्लू वृत्त के कुल 13 उपमंडलों में 2000 से अधिक डिफाल्टर हैं। विद्युत बोर्ड ने मौहल इलाके में कुछ उपभोक्ताओं के बिजली के कनैक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी। गाज गिरते देख कई उपभोक्ताओं ने बिलों का भुगतान करना भी शुरू कर दिया है। कुल्लू वृत्त में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 1.32 लाख है। इनमें 2 हजार के करीब उपभोक्ताओं ने 3-4 महीने से भी अधिक समय से बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया है। इस बीच कई उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्होंने भारी-भरकम बिल थमाने की भी बात कही है।

800 से अधिक उपभोक्ताओं की सूची तैयार
पार्वती घाटी से सुनील कुमार, रमन ठाकुर, दिले राम, दियार इलाके के चेत राम, छले राम, कृष्ण चंद और कोलीबेहड़ क्षेत्र के निमत राम ने बताया कि उन्हें कभी 3-4 सौ रुपए से अधिक विद्युत बिल नहीं आया। फरवरी-मार्च में उन्हें 3 से 5 हजार रुपए तक बिजली के बिल आए। ऐसे में एकाएक इतनी बड़ी रकम का भुगतान कर पाना उनके लिए मुश्किल था। जब बिजली के बिल दुरुस्त करवाने के लिए बिजली बोर्ड के दफ्तरों में गए तो बोर्ड के कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। ऐसे में इतनी बड़ी रकम का भुगतान करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। विद्युत बोर्ड भुंतर के सहायक अभियंता अजय मिन्हास ने कहा कि उनके उपमंडल में ही पौने 3 सौ के करीब डिफाल्टर उपभोक्ता हैं। कुल्लू के अधिशासी अभियंता नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि उनके अधीन 4 उपमंडलों में ऐसे 800 से अधिक उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है, जिनके बिजली कनैक्शन काटे जाने हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News