आईसक्रीम बेचने वाले को थमा दिया 200 रुपए का नकली नोट

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 11:05 PM (IST)

शाहतलाई: बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में चल रहे चैत्र मास के मेलों में लगता है कि नकली नोटों का गिरोह सक्रिय हो गया है। शाहतलाई से 4 किलोमीटर दूर स्थित कस्बा बच्छरेटू में साइकिल पर आईसक्रीम बेचने वाले को एक व्यक्ति ने नकली 200 रुपए का नोट देकर 10 रुपए की आइसक्रीम खाई तथा 190 रुपए बकाया ले लिया।

नोट के नकली होने की बात कही तो हैरान रह गया व्यक्ति

कपिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने बच्छरेटू में आईसक्रीम बेचने वाले एक व्यक्ति राम लाल निवासी डेरा व्यास से 500-500 के 2 नोट देकर खुले मांगे, जिस पर उसने जो खुले नोट उन्हें दिए उनमें एक नोट नकली था। उन्होंने उक्त व्यक्ति से 200 के एक नोट के नकली होने की बात कही, जिस पर वह हैरान रह गया। इस बीच उन दोनों ने उक्त नोट देने वाले व्यक्ति की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

दुकानदारों से नोट देखकर लेने का किया आह्वान

कपिल शर्मा ने दुकानदारों का आह्वान किया है कि मेले में नकली नोटों वाले लोग सक्रिय हो सकते हैं, इसलिए ध्यान से नोट लें। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News