हिमाचल में बैच वाइज भरे जाएंगे स्टाफ नर्सों के 200 पद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 09:39 AM (IST)

शिमला(जस्टा): हिमाचल के अस्पतालों में चल रही स्टाफ नॢसज की कमी अब शीघ्र ही दूर होगी। निर्वाचन आयोग ने बैच वाइज स्टाफ नर्सों की भर्ती करने के लिए मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही बैच वाइज स्टाफ नर्सों की भर्ती होगी। यही नहीं, वॉक इन इंटरव्यू के तहत 100 रैजीडैंट डाक्टरों के पदों को भी भरा जाएगा। गत दिनों स्टाफ नॢसज के पदों को भरने को लेकर हाईकोर्ट सख्त हुआ था। कोर्ट ने आदेश दिए थे कि प्रदेश में स्टाफ नॢसज की काफी कमी चल रही है, ऐसे में समय से पदों को भरा जाए। तभी हाईकोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग भी जाग उठा और निर्वाचन आयोग से मंजूरी ले ली गई।

प्रदेश के अस्पतालों में नर्सों की इतनी कमी है कि हिमाचल के कुछ अस्पतालों में 100 बैड को 2 नर्सें संभाल रही हैं। सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में की जा रही स्टाफ नर्सों की भर्ती से अब मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार ने स्टाफ सिलैक्शन कमीशन के तहत भी नियमित तौर पर डाक्टरों के 200 पदों को भरने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक ये पद नहीं भरे गए हैं। बताया जा रहा है कि आचार संहिता हटने के बाद इन पदों को भी तुरंत प्रभाव से भरा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News