Una: कैंटर से शराब की 200 पेटियां बरामद, मंडी और हमीरपुर के 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:07 PM (IST)

ऊना (विशाल): जिला पुलिस की एसआईयू और थाना सदर ऊना की टीम ने एक संयुक्त अभियान में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कोटला कलां में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक कैंटर को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 200 पेटियां अवैध शराब बरामद हुईं। इन पेटियों में अंग्रेजी शराब की 2400 बोतलें भरी हुई थीं। पुलिस ने जब कैंटर चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति से शराब के परिवहन से संबंधित लाइसैंस या परमिट मांगा तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चालक दिले राम निवासी गांव गम दोहल, तहसील सरकारघाट व जिला मंडी और अनीश कुमार निवासी गांव बजूरी, तहसील टौणी देवी व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शराब की यह खेप अवैध रूप से दूसरे राज्यों में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर ऊना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब इस तस्करी नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और पूरी सप्लाई चेन की गहन जांच में जुट गई है, ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ों तक पहुंचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News