अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर 20 ट्रक जब्त, 3.42 लाख रुपए जुर्माना वसूला

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 07:03 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): शुक्रवार को पुलिस ने इंदौरा, ठाकुरद्वारा व भदरोया में अवैध खनन व ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए 3 दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर लाखों रुपए जुर्माना वसूल किया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर कारवाई करते हुए इंदौरा पुलिस के माध्यम से ओवरलोडिंग पर 7 ट्रकों को जब्त कर 1.47 लाख, भदरोया में 7 ट्रकों को जब्त कर 1.05 लाख व ठाकुरद्वारा पुलिस ने 6 ट्रकों को अवैध खनन का माल ले जाने पर 90 हजार रुपए जुर्माने के साथ कुल 3.42 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग व अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News