PICS: 20 KM जोखिम भरे रास्ते से चलकर DC ने सुना जनता का दर्द, पढ़कर करेंगे सलाम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 11:05 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): सच्चा प्रशासक वही होता है जो जनता के दर्द को जानने के लिए उनके घर द्वार तक पहुंच सके और कुछ ऐसा ही कर दिखाया है डीसी मंडी संदीप कदम ने। यहां जिले के सबसे बड़े अधिकारी होने का फर्ज निभाते हुए उन्होंने उन इलाकों तक पैदल यात्रा करके पहुंच गए जहां पर पहले शायद ही कोई उपायुक्त पहुंच पाया हो। आधुनिकता के इस दौर में अधिकारियों की यात्राएं सिर्फ वहां तक ही होती हैं जहां तक सड़कें जाती हैं। लेकिन डीसी ने ग्रामीणों की समस्याएं जानने के लिए करीब 20 किलोमीटर पैदल यात्रा करने से कोई गुरेज नहीं किया। मंगलवार को डीसी ने करसोग और सराज विधानसभा क्षेत्र की करीब आधा दर्जन दुर्गम पंचायतों का पैदल दौरा किया।
PunjabKesari
PunjabKesari

पैदल भ्रमण करके एक सच्चे प्रशासक की कायम की मिसाल
उन्होंने ग्राम माहूंनाग, सरतौला, परलोग, बिन्दला, कांढा, सराहन, छत्तरी, गटु, झरेड़, बगड़ाथाच और खोली पंचायतों तक पैदल यात्रा करके लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निपटारा किया। उन्होंने मंडी विकास अभियान सहित फसल बीमा योजना व अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे। बताया जाता है कि उक्त पंचायतें जिला के उन दुर्गम इलाकों में से हैं जहां के लोगों को डीसी के पास पहुंचने में ही पूरा एक दिन लग जाता है। लेकिन इन इलाकों तक कभी जिले के उच्चाधिकारी नहीं पहुंचते। लेकिन संदीप कदम ने इन इलाकों का पैदल भ्रमण करके एक सच्चे प्रशासक की मिसाल कायम की है।  
PunjabKesari
 

PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News